माइग्रेन के लिए घरेलु उपचार – Home Remedies for Migraine

Published by KK on

माइग्रेन एक जटिल बीमारी है। इसके चलते आधे रिर में बहोत ज्यादा दर्द होता है।और वह दर्द असहनीय होता है।इस बीमारी से निजात पाने के लिए आयुर्वेद में कुछ रामबाण उपाय बताए गए है जिनका उपयोग करके आप इस बीमारी से छुटकारा पा सकते है।

  • अगस्तिया के पत्तो का 4/4 बूंदे नाक में डालने से छिके आने लगत है।और माइग्रेन ,सिरदर्द ठीक हो जाता है।
  • अदरक और गुड़ एकमात्र में लेकर इसे अच्छी तरह से कूटने के बाद इसे एक कपड़े में बांधकर इसकी 2 बूंदे नाक में निचोड़े।इस उपाय से माइग्रेन ठीक होता है।
  • असगंध के चूर्ण को विरूद्ध दिशा नाक के छिद्र में सूर्योदय से पहले खींचे।इस उपाय से माइग्रेन में काफी राहत मिलती है।
  • 10 ग्राम गुड़ और 10 ग्राम घी एकसाथ मिक्स करके सूर्योदय से पहले खा ले। और माथे पर काले तिल दूध में पीसकर लगाएं।इससे माइग्रेन ठीक हो जाता है।
  • सूर्योदय के पहले नारियल और गुड़ में चने जितना कपूर मिलाकर तीन दिन खाने से माइग्रेन ठीक होता है।
  • वच और पीपल का आधा – आधा ग्राम चूर्ण एकसाथ मिक्स करके शहद के साथ चाटने से माइग्रेन में फायदा होता है।
  • गाय का दुध और घी सुबह – श्याम 2-2 बूंदे नाक में डालने से माइग्रेन में राहत मिलती है।
  • जिस तरफ का सिर दर्द हो रहा हो उस तरफ के नाक के हिस्से के अंदर ज्वार के पत्तो के रस में सुंठ घोटकर इसके 2/3 बूंदे नाक में डालने से 3 दिन में माइग्रेन ठीक होता है।
  • दही,चावल और खड़ी शक्कर मिक्स करके सूर्योदय से पहले खाने से माइग्रेन ठीक होता है।यह प्रयोग एक हफ्ते तक करे।
  • विरूद्ध जगह के पैर के तलवों पर प्याज के रस से मसाज करने से माइग्रेन में आराम मिलता है।
  • अमृत रस लगाने से माइग्रेन में आराम मिलता है।
  • सफेद कोयल के बीज के चूर्ण को नाक में डालने से माइग्रेन ठीक होता है।
  • अरहर के पत्तो का रस विरूद्ध दिशा के नाक के छिद्र में डालने से माइग्रेन ठीक होता है।
  • नारियल के पानी की 2/3 बूंदे नाक में डालने से माइग्रेन ठीक होता है।
  • संभालू के पत्तो का रस 3/4 बूंदे नाक में डालने से माइग्रेन ठीक होता है।
  • काली मिर्च को घी में घोट के 1/1 बूंद नाक में डालने से माइग्रेन ठीक होता है।
  • मिर्च के पत्तो का रस 2/3 बूंदे नाक में डालने से 3 दिन में माइग्रेन से छुटकारा मिलता है।
  • नीबू के रस की 4/5 बूंदे दूसरी तरफ के नाक के छिद्र में डालने से माइग्रेन ठीक होता है।
  • सफेद सुपारी पानी में घोट के माथेपर लगनेसे माइग्रेन गायब हो जाता है।
  • लहसुन की कली पीस के माथे पर लगाने से माइग्रेन ठीक होता है।

तो इन आयुर्वेदिक उपचार का प्रयोग करके आप माइग्रेन जैसी जटिल बीमारी से निजात पा सकते है।