एलोवेरा के फायदे – Aloe Vera Benefits in Hindi

Published by KK on

आज हमारे गलत तरह की रहेन सहेंन की वजह से हमें रोज कई तरह की तकलीफों और बिमारियों का सामना करना पड़ता है। कई बार ये बीमारियां लंबे आरसे तक हमारा पीछा नहीं छोड़ती। आज कल के बढ़ते प्रदुषण के चलते कई बार हमें स्किन प्रोब्लेम्स का सामना करना पड़ता है। इसके आलावा जोड़ों में दर्द, खून की कमी, बवासीर, वजन बढ़ जाना, सर्दी, खासी, कैंसर की गाँठ और अन्य गांठ, सूजन, हिचकी आदि बिमारियों का सामना करना पड़ता है। लेकिन एलोवेरा की मदत से हम इन सब बिमारियों पर मात कर सकते हैं।

एलोवेरा के फायदे :

  • एलोवेरा का नियमित रूप से सेवन करने से लंबे समय तक निरोगी जीवन जिया जा सकता है।
  • एलोवेरा स्किन को हमेशा अच्छा बनाये रखता है। एलोवेरा के पत्तों के बिच का हिस्सा स्किन पर लगाने से स्किन हमेशा अच्छी रहती है।
  • यह जोड़ों के दर्द को भी ठीक करता है।
  • साइनस की तकलीफ आजकल सभी लोगों को होती है। इसमें एलोवेरा का उपयोग करनेसे राहत मिल सकती है।
  • एलोवेरा हमारे शरीर में खून की कमी को ठीक करता है और हमारी इम्युनिटी को स्ट्रांग बनाता है।
  • बवासीर को ठीक करने में एलोवेरा बहुत ही फायदेमंद साबित होता है। एलोवेरा का गूदा यानी की पल्प थोड़ा गरम करके उसमें ५ ग्राम हल्दी का चूर्ण मिलकर रोज इसका सेवन करे। इसे एक महीना लेनेसे बवासीर ठीक हो जाता है।
  • एलोवेरा वजन काम करने में भी मदत करता है। एलोवेरा का जूस रोज सुबह और शाम पीनेसे वजन कम होने में बहुत मदत होती है।
  • कैंसर की गाँठ और अन्य गांठो और सूजन की समस्या को ठीक करने के लिए एलोवेरा के पत्ते को आधा काटके उसपर एलोवेरा का गूदा और हल्दी का चूर्ण फैलाकर सूजन या गाँठ वाली जगह पर बाँध दे। इससे गाँठ या सूजन ठीक हो जाती है।
  • खांसी होने पर भी एलोवेरा बहुत ही लाभदायद साबित होती है। सभी प्रकार की खांसी को ठीक करने के लिए १ चम्मच एलोवेरा के गूदे के रस का सेवन करें। इससे सभी प्रकार की खांसी ठीक हो जाएगी।
  • हिचकी रोकने में भी एलोवेरा मदत करता है। हिचकी रोकने के लिए एलोवेरा के गूदे में २ ग्राम सौंठ पाउडर मिलकर इसका सेवन करें। इससे हिचकी रुक जाती है।
  • एलोवेरा मच्छर से भी हमारी स्किन को सुरक्षित रखता है।
  • एलोवेरा सुंदरता बढ़ाने में भी काम आता है।
  • अगर आपकी आँखे कमजोर हो गई है तोह एलोवेरा का जूस इसमें बहुत फायदेमंद साबित होता है।
  • एलोवेरा का जूस नियमित रूप से पीनेसे हर रोग से बचा जा सकता है।

तोह दोस्तों, आप इन उपायों का लाभ लेकर एलोवेरा का उपयोग करके अपनी बिमारियों को दूर भगा सकते है।